डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर धूप छांव फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

जयपुर। धूप छांव फाउंडेशन द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर मधु सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। फाउंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के साथ-साथ डॉ. अंबेडकर की निस्वार्थ सेवा भावना को स्मरण करना था।
नेत्र परीक्षण एस.एस. आई केयर के दृष्टि विशेषज्ञ विष्णु शर्मा और दुष्यंत गुप्ता द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेश शर्मा सहित संपूर्ण विद्यालय प्रशासन ने शिविर को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संजय गर्ग, महासचिव विजय गुप्ता, सह-सचिव देव अग्रवाल और तनिषा शर्मा ने विद्यार्थियों को आंखों की सुरक्षा हेतु पौष्टिक आहार की जानकारी दी तथा कार्यक्रम के सुचारु संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर के माध्यम से विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों और कर्मचारियों को लाभ मिला तथा स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश भी प्रभावी रूप से प्रसारित हुआ।


