ट्यूशन प्वाइंट में शिक्षा के साथ संस्कारों का संगम, बच्चों को जोड़ा संस्कृति से

जयपुर।महादेव नगर, लोहामंडी मंडी रोड स्थित ट्यूशन प्वाइंट में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार और संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से निरंतर विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में 27 दिसंबर 2025 को बच्चों को अध्ययन के साथ नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की शिक्षा दी गई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। साथ ही भोजन के समय प्रार्थना करने, प्रातःकाल धरती माता, सूर्य देव, माता-पिता, बड़े बुजुर्गों तथा गुरुजनों के प्रति आदर-सम्मान व्यक्त करने की प्रेरणा दी गई। शिक्षकों द्वारा बच्चों को बताया गया कि संस्कारयुक्त शिक्षा से ही व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास संभव है।
ट्यूशन प्वाइंट में गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाता है तथा समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण, हस्तकला एवं रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखारने का प्रयास भी किया जाता रहा है, जिससे बच्चों में सीखने के प्रति रुचि और सामाजिक चेतना विकसित हो सके।
इस अवसर पर शिक्षिका दीपा शर्मा, सुनीता यादव, सोनम कंवर तथा ट्यूशन प्वाइंट की संचालिका ललिता भोला उपस्थित रहीं और उन्होंने बच्चों को संस्कार, अनुशासन एवं संस्कृति के महत्व से अवगत कराया।




