विकास नगर में शपथ ग्रहण समारोह, पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पौषबड़ा महोत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न

जयपुर। मुरलीपुरा के विकास नगर स्थित श्री राधा गोविंद शिव मंदिर में रविवार को श्री सालासर बालाजी के महंत डॉ. विष्णुदत्त शर्मा (पुजारी) के पावन सान्निध्य में विकास नगर विकास समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, पौषबड़ा महोत्सव एवं पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलोनीवासियों की सहभागिता रही।
शपथ ग्रहण समारोह में विकास नगर विकास समिति के अध्यक्ष पन्ना लाल तंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवाना राम चौधरी, उपाध्यक्षगण हरदयाल सिंह शेखावत, भागीरथ यादव एवं विक्रम सिंह राठौड़, संरक्षक/सलाहकार सनेर सिंह डांगी, मंत्री ओम प्रकाश शर्मा, संयुक्त मंत्री भंवर सिंह नाथावत, संगठन मंत्री रघुनाथ सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष सुल्तान सिंह धन्धेरुवा, उप कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार बुनकर, विधि सलाहकार महेंद्र सॉकरिया, प्रेस सलाहकार महेंद्र भोमिया सहित पूरी कार्यकारिणी ने समिति के उद्देश्यों के अनुरूप ईमानदारी, निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करने की शपथ ली।
मनु महाराज के सान्निध्य में आयोजित पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ में महिलाओं, युवाओं एवं वरिष्ठजनों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पित कर विश्व कल्याण एवं समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। यज्ञ स्थल पर भक्तिमय एवं सकारात्मक वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर महंत डॉ. विष्णुदत्त शर्मा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी कॉलोनी के सर्वांगीण विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के सेवा भाव से कार्य करें। समारोह में अध्यक्ष पन्ना लाल तंवर, मंत्री ओम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुल्तान सिंह, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ एवं मंदिर महंत श्याम सुंदर चतुर्वेदी ने डॉ. विष्णुदत्त शर्मा का साफा पहनाकर सम्मान किया।
शाम चार बजे से रात्रि आठ बजे तक आयोजित पौषबड़ा महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसी क्रम में संगीतमय श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन भी हुआ, जिसमें श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। कार्यक्रम का समापन धर्म, सेवा एवं सामाजिक एकता के संदेश के साथ



