विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गय
जयपुर महानगर द्वितीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार, सचिव पल्लवी शर्मा के निर्देशन में महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय, जालुपुरा चांदपोल, जयपुर में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन पैनल अधिवक्ता रजनी कूवा और पीएलबी आलोक अवस्थी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, बच्चों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। इनमें गुड टच और बैड टच की पहचान, बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता, शिक्षा का महत्व, और सामाजिक परिवेश में व्यक्तिगत सुरक्षा एवं संरक्षण की जिम्मेदारी शामिल थीं। शिविर का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था ताकि वे समाज में अपनी रक्षा और जिम्मेदारियों को समझ सकें।
इस अवसर पर परिष्कार संस्था की ओर से गणपत कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं संरक्षण प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका निशा शर्मा ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और इस महत्वपूर्ण जागरूकता शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।