शिक्षक दिवस पर शिक्षिका रश्मि मृदुलिका का किया सम्मान
छात्र छात्राओं ने विशेष गिफ्ट देकर जताया आभार
शिक्षक दिवस पर शिक्षिका रश्मि मृदुलिका का किया सम्मा, छात्र छात्राओं ने विशेष गिफ्ट देकर जताया आभार
रा इ का मिया वाला, देहरादून, उत्तराखंड- 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय की आदरणीय शिक्षिका रश्मि मृदुलिका का छात्र छात्राओं द्वारा विशेष सम्मान किया गया। छात्र छात्राओं ने शिक्षिका के प्रति अपनी कृतज्ञता और प्रेम प्रकट करते हुए उन्हें एक खूबसूरत और व्यक्तिगत गिफ्ट भेंट किया।
गिफ्ट में छात्राओं ने अपने हाथों से बनाए गए कार्ड और स्मृति-चिह्न शामिल किए, जिसमें उन्होंने शिक्षिका की सीख और मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया। शिक्षिका रश्मि मृदुलिका को उनकी लगन, समर्पण और शिक्षा के प्रति निष्ठा के लिए पूरे विद्यालय में जाना जाता है।
इस अवसर पर शिक्षिका ने भावुक होते हुए कहा,छात्र छात्राओं का यह स्नेह और सम्मान मेरे लिए किसी पुरस्कार से कम नहीं है। मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट उनकी सफलता और उज्ज्वल भविष्य है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी रश्मि मृदुलिका के योगदान की सराहना की और कहा कि उनका समर्पण और शिक्षण के प्रति प्रतिबद्धता, विद्यालय के सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
पूरे विद्यालय में इस सम्मान समारोह से उत्साह और हर्ष का वातावरण बना रहा, जहां शिक्षिका और छात्राओं के बीच स्नेह और आभार की भावना ने शिक्षक-छात्र संबंधों को और मजबूत किया।