Uncategorized

कुंवारे लड़के पहुंचे भगवान गणपति बप्पा कि शरण में मांगी शादी कि मन्नत और करवाई विधिवत -पूजा-पाठ*

*कुंवारे लड़के पहुंचे भगवान गणपति बप्पा कि शरण में मांगी शादी कि मन्नत और करवाई विधिवत -पूजा-पाठ*
रिपोर्ट भागीरथ सिंह शेखावत-(लाडनूं )

लाडनूं: उपखंड क्षेत्र निकटवर्ती ग्राम सिलनवाद में इन दिनों भगवान गणपति बप्पा कि पूजा पाठ जोरो-शोरों पर है। वहीं शादी करने में हो रही,देरी को लेकर युवा- भगवान गणेश कि शरण में पहुंचे और करवाई, पंडित मनोज कुमार शर्मा के सानिध्य में विशेष पूजा- पाठ नवयुवकों का मानना है कि भगवान गणपति हमारी शादी में हो रही अड़चन को दूर करेंगे। क्योंकि भगवान गणपति विघ्नहर्ता है।
यह खबर आपको अटपटी जरूर लग सकती है, हालांकि खबर पूर्णतः गौर से सच है, आपको विदित रहें कि समाज के कुछ युवा वर्ग कि शादी करने में अड़चन पैदा हो रही है। इसलिए करवाई गई पूजा – पाठ युवाओं ने भगवान गणपति बप्पा कि शरण में पहुंच कर पंडित मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में बुधवार के दिन विशेष पूजा पाठ करवाई है। पूजा पाठ करवाने वाले युवा नरेंद्र कुमार,गौड़ (शर्मा) रामप्रसाद,भाकर (जाट)
मनिष सोनी, रमेश जांगिड़, (खाती) कमल टेलर, विनित तिवाड़ी,(शर्मा) नविन तिवाड़ी, गोविंद बैरा (जाट) बाबूलाल टेलर आदि इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम बैरा तथा सरपंच प्रतिनिधि रणजीत कुमार गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल समाज में फैली विभिन्न प्रकार भ्रांति के कारण सक्षम परिवारों के युवाओं की शादी करने में वाकई हि दिक्कत हो रही है। जबकि परिवार हर तरह से सक्षम है, फिर भी ऐसी प्रॉब्लम उत्पन्न क्यों हुई जिसके चलते भगवान गणपति बप्पा कि शरण में यह लोग पहुंचे और भगवान गजानन महाराज कि आराधना कि है। ताकि हो रही दुविधा को भगवान गणपति बप्पा दूर करे। और इनकी शादी में हो रही बाधा को भगवान गणेश दूर करें। हम कामना भी करते हैं कि यह युवाओं वैवाहिक बंधन जल्द सम्पूर्ण हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!