बिहारी जी मंदिर में विशाल नंदोत्सव कार्यक्रम आयोजित
लीजा चंदेल की रिपोर्ट
जयपुर। बिहारी जी का मंदिर सौंखियों का रास्ता ,किशनपोल बाजार जयपुर में आज विशाल नंदोत्सव एवं छप्पन भोग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिसमें ठाकुर जी की अद्भुत झांकी सजाई जायेगी और छप्पन भोग का प्रसाद ठाकुर जी को लगाया जाएगा। बिहारी जी मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री नरेंद्र महाराज के सानिध्य में ये कार्यक्रम आयोजित होगा। महंत नरेंद्र महाराज ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ये कार्यक्रम मध्यान्ह तीन बजे से शुरू होगा जो शाम सात बजे तक जारी रहेगा । कार्यक्रम में गोविन्द की गैय्या सत्संग मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी और कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात भक्तजनों के लिए प्रसादी भी रखी गई है।