Uncategorized

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ्य जीवन के लिए यज्ञ देवता को अर्पित की आहुतियां

जयपुर। विश्व के सबसे प्रभावशाली नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिन पर मंगलवार को सरदार पटेल मार्ग पर भाजपा प्रदेश कार्यालय के पास पाटनी हाउस में नमो अमृत जन्मोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा थे। गोपाल शर्मा ने कहा कि हम सभी भारतीयों का यह परम सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश के प्रधान सेवक के रूप में दिन-रात भारत मां की सेवा कर रहे हैं। हम सब भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह शतायु हो और स्वस्थ रहे। उनके नेतृत्व में भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा , यह हम सबका मानना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऊर्जावान व्यक्तित्व और बिना किसी अवकाश लिए 18 घंटे प्रतिदिन कार्य करना हम सभी को प्रेरणा देता है। इस मौके पर गोपाल शर्मा ने विभिन्न सेवा प्रकल्पों का शुभारंभ किया । सिविल लाइंस स्थित सेवा बस्तियों की ज़रूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की। एक बेटी की शादी के लिए फ्रीज भेंट की। सर्व समाज की सहभागिता से हुए राष्ट्रोत्थान संकल्प यज्ञ में समाज के सभी वर्गों ने अपनी भावनाओं की आहुतियां अर्पित की । इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ्य जीवन के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई। हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु और यशस्वी होने की प्रार्थना की। रेणु ने मेरी झोपडी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे गीत गाकर प्रभु श्री राम की स्तुति की। प्रशान्त शर्मा के आचार्यत्व में ग्यारह विद्वानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए यज्ञ भगवान को अवतियां अर्पित की।
पुजारी सेवक महासंघ के प्रदेश महामंत्री पंडित रतन लाल शर्मा की अगुवाई में ग्यारह पंडित जी हमारे बीच उपस्थित है। कुछ देर पूर्व इन सब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना के साथ स्वस्तिवाचन किया।
मुख्य कार्यक्रम मोदी मंगल महोत्सव रहा। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म का प्रदर्शन किया गया।अनेक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को सरस बना दिया। सफेद मार्बल से बनी पीएम मोदी की विशेष प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही पीएम के वजन के बराबर मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर और खोले के हनुमान जी मंदिर का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर गोनेर के लक्ष्मी जगदीश जी महाराज का प्रसाद पंगत में बैठकर ग्रहण किया।
जन्मोत्सव समारोह में शैक्षणिक, सामाजिक, व्यापारिक और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई। बैंड वादन के साथ आगंतुकों की अगवानी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!