स्वर गौरव सम्मान में 29 सितंबर को लखनऊ में बहेगी कविता की त्रिवेणी !
स्वर गौरव सम्मान में 29 सितंबर को लखनऊ में बहेगी कविता की त्रिवेणी !
जयपुर- आगामी दिनाँक 29 सितंबर 2024 दिन रविवार को ‘काव्यामृत कोष साहित्यिक संस्था’ द्वारा साहित्य में विशेष योगदान के लिए ” स्वर गौरव सम्मान ” एवं काव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा । जिसमें संस्थापिका प्रीती एच प्रसाद और उनकी संयोजन टीम द्वारा; यू पी प्रेस क्लब लखनऊ में सुनिश्चित किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक कवि श्यामजीत सिंह ‘श्याम’ द्वारा, की जाएगी वहीं कार्ययक्रम का सफल सचालन साक्षी सिंह द्वारा और संयोजन अभिषेक मिश्रा ‘अभि’ तथा उनके सहयोगी प्रमोद प्रजापति, आकाश राघव एवं प्रयागराज के मशहूर शायर शाहिद सफ़र द्वारा किया गया है ।इसमे मुख्य अतिथि स्कवैड्रन लीडर डॉ. तूलिका रानी एवं विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र सिंह ‘होश लखनवी’ ,मनोज मिश्रा, हनुमान प्रसाद, नीतू मिश्रा हैं। विशेष सहयोगी की भूमिका में ‘वाह भाई वाह’ टीवी फेम हास्य कवि आशीष तिवारी ‘निर्मल’ और प्रयागराज के कवि अजय वर्मा ‘साथी’ रहेंगे।
इसमें देश के कई प्रांतों से मशहूर कवियों को आमंत्रित किया गया है, जिनका नाम इस प्रकार है डॉ अशोक अग्रहरी(प्रतापगढ़), रमेश चंद्र (शामली),भारत मौर्य (रायबरेली),राम जी तिवारी राम, दीन दयाल, विनय साहू निश्छल (प्रयागराज), सनी सिंह (गोंडा), अजय वर्मा (वाराणसी), नीरज प्रजापति (वाराणसी), डॉ. सीमा वर्मा (लखनऊ), सीमा ‘वर्णिका’ (कानपुर), आशीष तिवारी निर्मल (मध्य प्रदेश), सोमेश कुमार तिवारी (सीतापुर), रवीन्द्र श्रीवास्तव(लखनऊ), आदर्श पांडेय (प्रयागराज), अंजू विश्वकर्मा(गोरखपुर), वैभव बड़ोनिया(मध्य प्रदेश), प्रवीण पांडेय आवारा (लखनऊ), अभिलाषा सिंह अजान (कौशांबी), दीपमाला निगम(कानपुर), डॉ मंजू दीक्षित अगुम(कानपुर), डॉ नवीन जोशी नवल (दिल्ली), श्री श्री मिश्रा (लखनऊ), अमिता मिश्रा (लखनऊ), सचिन (नोएडा), साधना मिश्रा ‘लखनवी’ (लखनऊ), कुमार विशु(गोरखपुर), शशि सुमन (प्रयागराज), तारा गुप्ता (लखनऊ),कुलदीप शुक्ला, अजय वर्मा ‘साथी’ (प्रयागराज)। इस गरिमामय आयोजन में लखनऊ में देश के सभी राज्यों के साहित्यकारों की उपस्थिति हो रही है।