अग्रवाल समाज सेवा समिति झोटवाड़ा धूमधाम से मनाएगी श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती महोत्सव
अग्रवाल समाज सेवा समिति झोटवाड़ा धूमधाम से मनाएगी श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती महोत्सव
जयपुर- अग्रवाल समाज सेवा समिति, झोटवाड़ा, 3 अक्टूबर 2024 को श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है। इस अवसर पर श्री अग्रसेन जी महाराज की मूर्ति का अनावरण भी किया जाएगा।
18 सितंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे, निर्माणाधीन अग्रवाल भवन पर जयंती महोत्सव 2024 के पोस्टर का विमोचन समिति के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया। समिति ने जानकारी दी कि महोत्सव के दौरान एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो शिव ड्रेसेज टेंपो स्टैंड खातीपुरा रोड से शुरू होकर लता सर्किल होते हुए निर्माणाधीन अग्रवाल भवन पर पहुँचेगी। यहाँ महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति का अनावरण होगा, जिसके पश्चात यात्रा का समापन कालवाड़ रोड स्थित हनुमान वाटिका पर होगा। समिति के अध्यक्ष नटवरलाल गर्ग और महामंत्री दिलीप अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन जी का रथ, बैंड बाजा और लवाजमा आकर्षण का केंद्र होंगे। सभी महिलाएं एकरूपता में पारंपरिक वेशभूषा में यात्रा में शामिल होंगी। विसर्जन के बाद सभी को कूपन द्वारा भोजन प्रसादी दी जाएगी।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक सुरेश अग्रवाल, अध्यक्ष नटवरलाल गर्ग, महामंत्री दिलीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष फतेह लाल अग्रवाल, रविकांत अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, श्रवण लाल अग्रवाल, और महिला मंडल से सावित्री अग्रवाल, माया अग्रवाल, रुचिका अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।