Uncategorized

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की बदहाली पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की बदहाली पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

जयपुर: विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की टूटी-फूटी और बदहाल सड़कों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झोटवाड़ा शहर द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र पाल सिंह जादौन के नेतृत्व और जनसेविका मंजू शर्मा के संयोजन में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और स्थानीय नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह विरोध प्रदर्शन नेशनल किराणा स्टोर, थाना रोड पर आयोजित किया गया।

प्रदर्शन के दौरान प्रमुख नेताओं में पार्षद लादूराम दुलारिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैलाश गुरूजी, मोहम्मद शरीफ मणियार, लक्ष्मण सिंह जोधा, हवा सिंह बुगालिया, सुखदेव चौधरी, सुरज्ञान मीणा, कमलेश झींगानिया, दीपक जांगीड़, प्रदीप रतरा, रणबीर सिंह तंवर, सुरेश गठाला, सीताराम शर्मा, जयपुर शहर उपाध्यक्ष महबूब अली, महासचिव इमरान खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

संगठन महामंत्री मनोज अमन ने कहा कि जब तक उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं देते, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर विधायक का पुतला भी जलाया जाएगा और संबंधित कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। भविष्य में क्षेत्रीय स्तर पर विरोध के अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

इस प्रदर्शन में स्थानीय व्यापारी और नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की और क्षेत्र की खस्ता हालत सड़कों की जल्द मरम्मत की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!