अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती के पोस्टर का उपमुख्यमंत्री ने किया विमोचन,
अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती के पोस्टर का उपमुख्यमंत्री ने किया विमोचन,
जयपुर, 3 अक्टूबर 2024: अग्रवाल परिवार, निवारू रोड झोटवाड़ा द्वारा श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में पोस्टर विमोचन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में संपन्न हुआ। पोस्टर विमोचन के साथ-साथ उन्होंने आगामी शोभायात्रा में शामिल होने के लिए भी समाज को आमंत्रित किया।
इस अवसर पर सिंगोद खुर्द से कृष्णावतार अग्रवाल, श्रीकांत गोयल, विकास गुप्ता, टीना अग्रवाल, निशा गोयल, नमीता अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज की गई। कार्यक्रम में समाज के योगदान और श्री अग्रसेन महाराज की शिक्षाओं पर चर्चा की गई, जिसमें अग्रवाल समाज की एकता और सद्भाव पर विशेष जोर दिया गया।
आयोजन के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने आगामी श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव की शोभायात्रा को भव्य बनाने का संकल्प लिया।