झोटवाड़ा: नव जन जागृति मंच और अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा श्री दुर्गा चालीसा का पाठ संपन्न
झोटवाड़ा: नव जन जागृति मंच और अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा श्री दुर्गा चालीसा का पाठ संपन्न
जयपुर- झोटवाड़ा स्थित लक्ष्मी नगर, निवारू रोड पर लालसा रानीजी के निवास स्थान पर नव जन जागृति मंच महिला प्रकोष्ठ और अन्नपूर्णा नारी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में श्री दुर्गा चालीसा के पाठ का आयोजन भव्य रूप से किया गया। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दरबार में उपस्थित हुए और भजनों व पाठ के माध्यम से माता रानी के जयकारे लगाए।
कार्यक्रम में भक्तों ने “चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है”, “बाजे साँसो की शहनाई” जैसे भजनों पर भक्तिरस का आनंद लिया। उपस्थित सभी श्रद्धालु माता रानी की महिमा का गुणगान करते हुए भाव-विभोर हो गए। भक्तों ने कहा, “माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं, माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।” लाल चुनरी से सजा माँ का दरबार सभी के मन को हर्षित कर गया, और भक्तों ने माँ के स्वागत के लिए अपने हृदय में गहरा उल्लास महसूस किया।
इस विशेष आयोजन में पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड मंजू शर्मा, नमिता अग्रवाल, डॉ. सुरभि सिंह, उषा अग्रवाल, कंचन, संतोष शर्मा, सुधा शर्मा, और मीना शर्मा समेत कई प्रमुख महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने सामूहिक रूप से माता रानी के चरणों में शीश नवाते हुए परिवार और समाज की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम का समापन माता रानी के जयकारों और भक्तों की हर्षित भावनाओं के साथ हुआ।