दशहरे पर श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर में स्वच्छता अभियान संपन्न
दशहरे पर श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर में स्वच्छता अभियान संपन्न
सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के सौजन्य से दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को दशहरे के पावन पर्व पर श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व धीरज यादव ने किया। उन्होंने कहा कि जैसे दशहरे पर अधर्म पर धर्म की जीत होती है, वैसे ही हमें भी अपने भीतर सकारात्मक बदलाव लाने की आवश्यकता है, जिससे देश और समाज में परिवर्तन हो सके। स्वच्छता के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए ताकि हर धार्मिक स्थल स्वच्छ और पवित्र बना रहे।
इस अभियान में कई सम्माननीय व्यक्तियों ने हिस्सा लिया, जिनमें कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडेय, सुनील मिश्रा, सहदेव चौरसिया, आत्मप्रकाश यादव, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, डॉ. एस.बी. यादव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, धीरज रजवानी, जयप्रकाश मिश्रा, सौरभ यादव, गौरव यादव, सनी यादव और अभिषेक यादव प्रमुख थे। सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर मंदिर परिसर में स्वच्छता का संदेश फैलाते हुए सफाई अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि धार्मिक स्थलों के साथ-साथ समाज में भी स्वच्छता बनी रहे।