विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन, बच्चों को कानूनी अधिकारों और सुविधाओं के प्रति किया जागरूक।
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन, बच्चों को कानूनी अधिकारों और सुविधाओं के प्रति किया जागरूक।
जयपुर, 29 अक्टूबर 2024 – राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय के आदेश क्रमांक 273 के अंतर्गत SOS चिल्ड्रन विलेज होम जयपुर में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पैनल अधिवक्ता सोहन बिश्नोई और पीएलवी रणवीर सिंह तंवर ने उपस्थित बच्चों को कानूनी अधिकारों और सुविधाओं के प्रति जागरूक किया। शिविर में नालसा-रालसा स्कीम, मौलिक अधिकार, स्थायी लोक अदालत, जनोपयोगी सेवाएं, बाल विवाह रोकथाम, पीड़ित प्रतिकर और विधिक सलाह जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। इसके साथ ही, बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर हिमांशु त्रिवेदी, निदेशक बालग्राम, और बिला रानी शर्मा, सीनियर काउंसलर भी उपस्थित रहे। शिविर का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों से अवगत कराना और उन्हें सशक्त बनाना था ताकि वे अपने जीवन में कानूनी अधिकारों का उपयोग कर सकें और किसी भी प्रकार की समस्या में कानूनी सहायता प्राप्त कर सकें। यह शिविर बच्चों के हित में किए गए प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिससे बच्चों को लाभान्वित किया जा सके।