Uncategorized

सफला एकादशी पर झोटवाड़ा में राष्ट्र रक्षा दीपयज्ञ का भव्य आयोजन।

 

जयपुर। सफला एकादशी के अवसर पर गुरुवार को झोटवाड़ा स्थित बजरंग द्वार के पास राष्ट्र रक्षा दीप महायज्ञ का आयोजन हुआ। इस महायज्ञ में हजारों दीप प्रज्वलित कर राष्ट्र की रक्षा और समृद्धि की कामना के साथ श्रद्धा की आहुतियां अर्पित की गईं।

गायत्री शक्तिपीठ, ब्रह्मपुरी से आई टोली ने यज्ञ को संपन्न करवाया। यज्ञाचार्य मणिशंकर चौधरी ने दीपक के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “दीपक अल्प क्षमता के बावजूद अंधेरे से लड़ता है और तेल की आखिरी बूंद तक प्रकाश फैलाता है। यदि हम सूरज नहीं बन सकते, तो दीपक बनकर समाज को रोशनी दे सकते हैं।”

इस अवसर पर दिनेश आचार्य ने “दीपयज्ञ का पर्व आया रे, आओ सुख-सौभाग्य जगा ले रे…” जैसे प्रज्ञागीतों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। तबले पर दिनेश भारद्वाज ने संगत कर माहौल को और भी संगीतमय बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में गायत्री परिवार की कार्यकर्ताओं सुशीला सैनी और सुनील सैनी ने वेदमाता गायत्री, संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य, और वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा का पंचोपचार पूजन किया।

महिला कार्यकर्ताओं ने निभाई विशेष भूमिका
महिला कार्यकर्ताओं का योगदान इस महायज्ञ में विशेष रूप से सराहनीय रहा। मंजू खंडेलवाल, कुसुमलता सिंघल, योगिता शर्मा, नीतू शर्मा, कामिनी, मीरा, विजयलक्ष्मी, अमिता पारीक, ज्योति शर्मा, पुष्पा पारीक, और रेणु पाटोदिया सहित अनेक महिलाओं ने समयदान कर यज्ञ को सफल बनाया।

यह महायज्ञ राष्ट्रभक्ति, सामूहिक एकता, और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम बना, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!