आचार्य श्री गिरधर गोपाल चतुर्वेदी महाराज के सानिध्य में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ

जयपुर – प्रतापनगर स्थित श्री कृष्ण विश्वोदय संस्थान के तत्वावधान में गोकुल धाम गोशाला में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस पवित्र आयोजन में आचार्य श्री गिरधर गोपाल चतुर्वेदी महाराज के सानिध्य में कथा की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम का प्रारंभ कलश यात्रा से हुआ, जिसमें 351 महिलाओं ने श्रद्धा और उल्लास के साथ भाग लिया। यह भव्य कलश यात्रा आयोजन का मुख्य आकर्षण रही।
आचार्य गिरधर गोपाल चतुर्वेदी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा, यदि स्वयं का कल्याण करना है तो सबसे पहले जनकल्याण की भावना को अपनाना होगा। सबके मंगल की कामना के लिए इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता है। कथा के व्यवस्थापक कृष्णा चौधरी और प्रिया चतुर्वेदी ने कहा, “समाज और जनकल्याण के उद्देश्य से ऐसे धार्मिक आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। इससे न केवल आध्यात्मिक उन्नति होती है, बल्कि समाज में सामूहिक चेतना का भी विकास होता है। इस आयोजन में क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु सम्मिलित हुए और भक्तिमय वातावरण का आनंद लिया। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पूरे सप्ताह चलने वाला है, जिसमें प्रतिदिन प्रवचन और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।