Uncategorized

आरसीए में मेधावी गौड़ का चयन, समाज में खुशी की लहर 5 जनवरी से गोवा में आयोजित प्रतियोगिता में राजस्थान टीम से खेलेंगी मेधावी

रिपोर्ट: नितेश शर्मा

फुलेरा: होनहार बिरवान के होत चिकने पात” – यह कहावत जयपुर जिले की मेधावी गौड़ पर सटीक बैठती है। अपने नाम के अनुरूप, मेधावी ने अपने खेल कौशल से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज को गौरवान्वित किया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) महिला अंडर-23 टीम में मेधावी का चयन होने पर फुलेरा और आसपास के क्षेत्र में उत्सव का माहौल है।

वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त शर्मा की भांजी और जिला क्रिकेट एसोसिएशन की होनहार खिलाड़ी मेधावी ने बचपन से ही खेलों में गहरी रुचि दिखाई है। उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का ही परिणाम है कि वे राजस्थान टीम का हिस्सा बनकर आगामी 5 जनवरी से गोवा में होने वाली प्रतियोगिता में खेलेंगी।

झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने दी बधाई:
कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मेधावी के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा,
“यह बेहद गर्व का क्षण है कि एक ग्रामीण परिवेश की बालिका ने अपने कठिन परिश्रम से राजस्थान का मान बढ़ाया है। राजस्थान की अंडर-23 टीम में चयन होना बड़ी उपलब्धि है।”
उन्होंने मेधावी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बेटियों के खेल और टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

समाज में खुशी की लहर:
मेधावी के चयन पर उनके परिवार, मित्रों और समाज के प्रबुद्धजनों ने बधाई देते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। समाजसेवी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उनके इस प्रयास को बालिकाओं के लिए एक प्रेरणा मानते हैं।

खेल में उपलब्धियां:
मेधावी ने अब तक कई राष्ट्रीय और स्थानीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं। उनकी इस सफलता ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है

समाज के लिए प्रेरणा:
मेधावी गौड़ का चयन इस बात का प्रमाण है कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं भी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकती हैं। उनके प्रदर्शन से न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश को उनसे उम्मीदें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!