मलवरी स्कूल सिसवा की सृष्टि का यूपी सैनिक स्कूल में चयन

अरविंद शर्मा अजनवी / ब्यूरो चीफ , नजर इंडिया 24
सिसवा बाज़ार, महराजगंज (उत्तर प्रदेश):
मलवरी कान्वेंट स्कूल सिसवा की कक्षा आठवीं की छात्रा सृष्टि ज्ञान्जल ने कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल सत्र 2025-26 में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से विद्यालय और क्षेत्र में हर्ष व गर्व का माहौल है।
विद्यालय की संचालिका सिंह जायसवाल ने सृष्टि की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय का हर छात्र इसी तरह सफलता के शिखर को छूए और उनका भविष्य उज्ज्वल हो। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी विद्यालय के बच्चों ने सैनिक विद्यालय परीक्षा में अपना स्थान बनाया है।
सृष्टि की सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार ने उसे बधाई दी। विद्यालय के शिक्षकों और प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
प्रधानाचार्य शुभ्रा सिंह जायसवाल ने कहा, “हमारी कोशिश है कि बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतरीन तरीके से तैयार किया जाए ताकि वे जीवन में ऊंचाइयों को हासिल कर सकें।”
शिक्षकों के कठिन परिश्रम और छात्रों की मेहनत से मलवरी स्कूल के बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगातार सफलता प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ा रहे हैं। सृष्टि ज्ञान्जल की इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।