स्टालवार्ट पीपल सर्विवेस इंडिया लिमिटेड कम्पनी के नविन राजस्थान ब्रांच ऑफिस का हुआ भव्य उद्घाटन।

वैशाली नगर जयपुर मे
स्टालवार्ट पीपल सर्विवेस इंडिया लिमिटेड कम्पनी के नविन राजस्थान ब्रांच ऑफिस का हुआ भव्य उद्घाटन। उद्धघाटन समारोह मे कम्पनी के निदेशक अंकित गुप्ता ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस मोके पर निदेशक के साथ कम्पनी के नार्थ इंडिया रीजनल ऑफिस से वॉइस प्रेजिडेंट अमित कुमार व जनरल मैनेजर टीटू रंजन भी समारोह मे शामिल हुए। निदेशक अंकित गुप्ता ने समस्त कम्पनी अधिकारी व कर्मचारियों को नवीन कार्यलय हेतु बधाई और शुभकामनाये दी साथ ही ब्रांच हेड इन्दर सिंह राठौड़ को नवीन कार्यालय कि सौगात देते हुए उनके पिछले कार्यकाल मे हुए कार्यविस्तार कि प्रसंशा कि साथ ही कम्पनी कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुए बताया कि कम्पनी पिछले 33 वर्षो से भारत के सभी राज्यों व 4 अन्य देशो मे सुरक्षा, फेसिलिटी व स्टाफिंग के क्षेत्र मे कार्य कर रही है जिसमे अभी 27000 कर्मचारी कार्यरत है और आगामी दिनों मे और भी कई नये कार्यालय स्थापित करने व रोजगार उपलब्ध करवाने जा रही है।
इस मोके पर ब्रांच हेड इन्दर सिंह राठौड़ ने उद्घाटन समारोह मे पाधरे हुए सभी उच्च अधिकारीयों, कर्मचारिओं व मेहमानों का अभिवादन व आभार व्यक्त किया।