प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत सोलर कनेक्शन के लिए शिविर का आयोजन

संवाददाता – अमर सिंह धाकड़
जयपुर।
झोटवाड़ा के ग्राम पंचायत निवारू में आज प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत ग्राम पंचायत भवन में सरल सोलर कनेक्शन लगवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बिजली विभाग के सहायक अभियंता हाथोज के निर्देशन में आयोजित हुआ।
सहायक अभियंता कमलेश कुमार राजावत और उनकी टीम ने ग्रामीणों को इस योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को सस्ती, पर्यावरण अनुकूल और सतत बिजली प्रदान करना है। उन्होंने सोलर कनेक्शन की प्रक्रिया और इसके लाभों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इस शिविर का उद्देश्य नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पर निर्भरता को सशक्त बनाना था। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने सोलर कनेक्शन की प्रक्रिया को समझा और इसे अपनाने में रुचि दिखाई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेंद्र कुमार शर्मा, झोटवाड़ा मंडल अध्यक्ष शंकर यादव, पूर्व जिला पार्षद गिरिराज जोशी, राजेंद्र चौधरी, रूप सिंह समेत कई ग्रामीण और कॉलोनियों के निवासी उपस्थित रहे। इस आयोजन से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी और उन्होंने सोलर ऊर्जा अपनाने का संकल्प लिया।