बधाल में ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर किया धरना प्रदर्शन
बधाल - पचार सड़क मार्ग को जाम कर किया धरना प्रदर्शन

एईएन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने किया धरना समाप्त
पिछले कई महीनों से बधाल में लोगो को पेयजल समस्या का करना पड़ रहा है सामना
जयपुर / चौमूं/बधाल (पवन शर्मा )।ग्राम बधाल के ग्रामीणों ने मंगलवार को पेयजल समस्या से त्रस्त होकर बधाल- पचार मार्ग को जाम किया एवं जलदाय विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर बैठ गए ।
धरना प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि हमें पिछले कई महीनों से महंगे दामों पर टैंकर मंगवाना पड़ रहा है एवं 15 दिन पूर्व से पानी की समस्या अधिक हो गई है । अभी सर्दी के मौसम में पेयजल को लेकर यह समस्या है तो आगे गर्मी के मौसम में पेयजल को लेकर क्या हालत होंगे ।धरना स्थल पर बधाल चौकी प्रभारी झाबरमल ने पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की लेकिन ग्रामीण पेयजल विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे। इस दौरान रेनवाल एईएन
ने ग्रामीणों से समझाइश कर पेयजल समस्या के समाधान का आश्वासन दिया ।