चितहाँ गाँव में स्थित चऊरा बाबा मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार का किया लोकार्पण।

अरविंद शर्मा / ब्यूरो चीफ, नज़र इंडिया 24
कुशीनगर- जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित विशुनपुरा प्रखंड के चितहाँ गाँव में स्थित चऊरा बाबा मंदिर के मुख्य द्वार का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। यह आयोजन 12 फरवरी को किया गया था।
चितहाँ निवासी शम्भू शरण मिश्र ने अपने पूज्य पिताजी स्व. पंडित धुपई मिश्र की स्मृति में मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। मन्दिर परिसर को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था।
कार्यक्रम के प्रथम दिन पूजा-पाठ किया गया और रामचरित मानस का अखंड पाठ किया गया। दूसरे दिन भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरा मंदिर परिसर और चितहाँ गांव सहित आसपास के गाँवों में भक्ति का माहौल बना रहा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि शम्भू शरण मिश्र ने इससे पहले भी अपने पूज्य पिताजी की स्मृति में चऊरा बाबा मंदिर परिसर में श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर का निर्माण 2019 में कराया था।
हर महीने शम्भू शरण मिश्र के द्वारा मंदिर पर कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं।साथ ही, क्षेत्र में कई मंदिरों के जीर्णोद्धार भी इनके द्वारा कराए गए हैं।