बड़ी धूमधाम से निकाली गई श्री श्याम प्रभु की निशान पदयात्रा

विजय अग्रवाल / नजर इंडिया 24
जयपुर, 2 मार्च 2025 – श्याम नगर, सोडाला में आज श्री श्याम प्रभु की विशाल निशान पदयात्रा बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। प्रातः 8:15 बजे ई-164, पवनसुत मार्ग से इस भव्य यात्रा का शुभारंभ हुआ। आयोजन समिति के संयोजक प्रवीण बंका एवं पिंकी बंका ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी भक्तों ने पूर्ण श्रद्धा के साथ इस यात्रा में भाग लिया।
यात्रा का प्रारंभ श्री श्याम प्रभु की पावन ज्योत प्रज्वलित कर किया गया, जिसके बाद भक्तों ने गाजे-बाजे और बाबा श्याम के गगनभेदी जयकारों के साथ लगभग 125 निशान हाथों में लेकर नगर भ्रमण किया। मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा और जलपान के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया।
यात्रा का समापन श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर, हनुमान वाटिका, हनुमान पथ, श्याम नगर, जयपुर में हुआ, जहां भक्तों ने बाबा श्याम की भक्ति में लीन होकर दर्शन किए। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने अल्पाहार का आनंद लिया।
सांध्यकालीन कार्यक्रम के अंतर्गत शाम 6:30 बजे 1100 दीपकों द्वारा श्री श्याम प्रभु की भव्य महाआरती की गई। इसके उपरांत श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में सराबोर होकर भगवान श्री श्याम की महिमा का गुणगान किया।
इस विशाल आयोजन ने पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना दिया और श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह व श्रद्धा के साथ बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया।