कशिश काव्य मंच के होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन 9 मार्च को

दिल्ली। कशिश काव्य मंच (रजिस्टर्ड संस्था) के तत्वावधान में 9 मार्च 2025, दिन रविवार को मनकामेश्वर महादेव मंदिर, यमुना विहार, दिल्ली के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह रंगारंग कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें हास्य-व्यंग्य, काव्य गोष्ठी, गीत-संगीत और होली के हुल्लारे का संगम देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम के संयोजक पवन मल्होत्रा एडवोकेट होंगे, जबकि मंच संचालन स्वयं कशिश काव्य मंच की संस्थापिका एवं अध्यक्षा कंचन वार्ष्णेय करेंगी। इस अनोखे आयोजन में कवि और साहित्य प्रेमी अपनी हास्य मिश्रित रचनाओं और मस्ती भरे गीतों के माध्यम से समां बांधेंगे।
इस होली उत्सव में चंदन और गुलाल की खुशबू के साथ हंसी की कर्णप्रिय गूंज सुनाई देगी। सभी आमंत्रित सदस्यों के लिए भोजन, चाय और मिष्ठानों की विशेष व्यवस्था भी की गई है।
तो आइए, होली के रंग कशिश के संग मनाएं और इस यादगार आयोजन का हिस्सा बनें!