विधायक बालमुकुंद आचार्य व महंत विष्णु दास द्वारा फागोत्सव पोस्टर का भव्य विमोचन

जयपुर, 13 मार्च 2025 – विश्व सनातन संघ एवं गोवर्धन टूर एंड यात्रा कंपनी के तत्वावधान में आयोजित 17वें फागोत्सव के पोस्टर का भव्य विमोचन हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य महाराज एवं महंत विष्णु दास जी महाराज (शिव हनुमान मंदिर, लाल दास जी की बगीची, गणेश धाम, कांटा, झोटवाड़ा) के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी कन्हैयालाल प्रधान भी उपस्थित रहे।
रंगों और भक्ति से सराबोर फागोत्सव 16 मार्च को
यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्सव 16 मार्च 2025, रविवार को जयपुर के प्लॉट नंबर 8, राधे भवन, चंदनवाड़ी, प्रभुरूप विलास मैरिज गार्डन के पीछे, गोविंदपुरा, कालवाड़ रोड, झोटवाड़ा में आयोजित किया जाएगा। सभी श्याम प्रेमियों से इस भक्ति एवं उल्लास के महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई है।
सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार का संकल्प
विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा ने बताया कि गोवर्धन टूर एंड यात्रा कंपनी की निर्देशक रेखा शर्मा एवं शंभू दयाल शर्मा द्वारा प्रतिवर्ष इस भव्य आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन किया जाता है। संस्था द्वारा चारधाम यात्राओं के माध्यम से यात्रियों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने का कार्य किया जाता है।
विशेष अतिथि एवं आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य:
चंद्रभान शर्मा – राष्ट्रीय अध्यक्ष, विश्व सनातन संघ, शंभू दयाल शर्मा राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, रेखा शर्मा निर्देशक, संघ प्रचारक, गीता देवी,सावन गौतम, गुलशन गौतम, मेघा गौतम,डॉ. राकेश वशिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव, संगीता शर्मा राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष,जेपी शर्मा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी,प्रभात शर्मा उपाध्यक्ष,
भीम कुमार कुशवाहा कोषाध्यक्ष,हनुमान स्वामी उपाध्यक्ष,
आयोजन समिति की अपील
आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालु भक्तों से इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को भव्यता प्रदान करने की अपील की है।