Uncategorized

श्री प्रेमभाया महोत्सव पर दूसरे दिन बही भक्ति रस धार

परकोटे में निकलेगा नगर संकीर्तन

 

जयपुर 22 मार्च। श्री प्रेमभाया मंडल समिति द्वारा आयोजित 85 वें श्री प्रेमभाया महोत्सव पर‌ दूसरे दिन दिन में महिला मंडलों द्वारा भक्ति रस बरसाया जिसमें ‌श्री प्रेमभाया महिला मण्डल की राखी चतुर्वेदी ने मोहे अपने चरण की शरण दे, जय गणपति गणराज से शुरुआत की। मीना शर्मा ने आओ जी नटनागरिया बेगासा आओ जी …. गोपीनाथ महिला मण्डल की मोहनी सोनी ने आओ आओ जी कन्हैंया गुण गावा छां , मन मन्दिर माहीं बुलावा छां….. सहित कृपा शर्मा सहित अन्य गायिकाओं ने भक्ति रस बरसाया।

रात्रि 8:00 बजे प्रारंभ हुए भक्ति संगीत समारोह में भक्त युगलजी की रचनाओं से गायकों ने समां बांधा।‌ जिसमें समिति के अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने उद्धार करो ई कांया को होली टीबा मैलों भरग्यो ‘प्रेमभाया’ को…… राकेश शर्मा ने ऐ कृष्ण कब तुम कृपा करोगे गरीब बालक बुला रहे हैं, लगी है आशा पधारने की खुशी में आंसू लूटा रहें है .. भक्ति रस से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया…. परवीन मिर्जा ने ओ रे नन्द बाबा ने खीज्यो रे बैठ कदम की डार कान्हो चीर चुरावे रे ….. कार्तिकेय शर्मा ने मन‌ मोहनी मुरलियां अब तो सुनाओ मोहन, गफलत की नींद से हमको जगाओ मोहन….. प्रकाश दास जी महाराज, विजय भैया, अमित नामा सहित अन्य गायकों ने भक्ति रस बरसाया । इस अवसर पर‌ श्री प्रेमभाया सरकार के रितु पुष्पों का भव्य श्रृंगार किया गया।

 

समिति के अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन दिन में महिला मंडलों द्वारा भक्ति संगीत एवं सांय 7:00 बजे नगर संकीर्तन युगल कुटीर जयलाल मुंशी के रास्ते से प्रारंभ होकर जाट के कुए का रास्ता गोपीनाथ जी का मंदिर बारह भाइयों का चौराहा नाहरगढ़ रोड, चांदपोल बाजार ,छोटी चौपड़ ,त्रिपोलिया बाजार बड़ी चौपड़ जौहरी बाजार गोपाल जी का रास्ता लालजी सांड का रास्ता, अजायबघर का रास्ता, खूटेटों का रास्ता, खेजड़ो का रास्ता व खजाने वालों के रास्ते होते हुए प्रातः 7. 00 बजे युगल कुटीर पहुंचकर 85 वां श्री प्रेमभाया महोत्सव संपन्न होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!