अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप द्वारा परिंडा अभियान, पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था

जयपुर। अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. के तत्वावधान में परमानंद आश्रम, झोटवाड़ा निवारू रोड स्थित श्री राम मंदिर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए और उनमें दाना-पानी की व्यवस्था की गई। इस अभियान के तहत मंदिर परिसर में विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाए गए और गर्मियों में इनकी नियमित देखभाल का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर आमजन को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करने हेतु पोस्टर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जुड़ने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी पक्षियों के लिए दाना-पानी के परिंडे लगाए गए।
इस पुण्य पहल में कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द वाले), श्रीकांत गोयल, एडवोकेट कमलेश अग्रवाल, विजय बिंदल, अमित सिंधल, लक्ष्मण अग्रवाल, विकास गुप्ता, अमित सिंघानिया, टीना अग्रवाल, निशा गोयल, पूनम, कुसुम अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया और समाज को भी इस कार्य में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।