विश्व सनातन संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार, रमेश कोठियाल व गोपाल चतुर्वेदी को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

जयपुर, कांटा झोटवाड़ा स्थित नागा शिव हनुमान मंदिर धाम, लाल दास जी की बगीची में विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय संरक्षक श्री श्री 108 विष्णु दास जी महाराज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संगठन के विस्तार और कार्यप्रणाली को लेकर गहन चर्चा की गई।
संरक्षक श्री श्री 108 विष्णु दास जी महाराज के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राकेश वशिष्ठ, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जे.पी. शर्मा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात शर्मा की अनुशंसा पर संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
इस विस्तार के तहत:
रमेश कोठियाल को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष तथा हिमाचल और हरियाणा राज्यों का प्रभारी नियुक्त किया गया।
गोपाल चतुर्वेदी (मथुरा) को उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रभान शर्मा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष संगीता शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राकेश वशिष्ठ, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जे.पी. शर्मा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात शर्मा ने दोनों नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण की सराहना की।
रमेश कोठियाल एवं गोपाल चतुर्वेदी ने अपने मनोनयन पर शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए संगठन की विचारधारा के प्रचार-प्रसार हेतु पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भीम कुमार कुशवाहा (कोषाध्यक्ष), हनुमान स्वामी (उपाध्यक्ष), रुपेन्द्र शर्मा (संयुक्त सचिव), महासचिव अंकित शर्मा, मुख्य सचिव शंभू दयाल शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा (मैनपुरी), उत्तराखंड प्रभारी वेणीराम उनियाल, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान रुद्र प्रताप सिंह राठौड़, तथा राष्ट्रीय सचिव (धर्म प्रचारक) रतन महाराज सहित कई गणमान्य जनों ने दोनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
– जे.पी. शर्मा
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
विश्व सनातन संघ