आसरा फाउंडेशन द्वारा गिरधारीपुरा, जयपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर सामाजिक न्याय एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

जयपुर, 13 अप्रैल 2025:
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आसरा फाउंडेशन जयपुर द्वारा जे.डी.ए. कॉलोनी, गिरधारीपुरा में सामाजिक न्याय, समानता एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को बाबा साहब अंबेडकर के विचारों, संविधानिक अधिकारों और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना था।
शिविर के दौरान आसरा फाउंडेशन से जुड़ीं हर्षदा और चंद्रकांता ने उपस्थित महिलाओं व बच्चों को बाबा साहब के संघर्ष, विचारधारा और उनके द्वारा किए गए सामाजिक सुधारों के बारे में जानकारी दी। हर्षदा ने बताया कि “बाबा साहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन सामाजिक न्याय और समानता के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने सामाजिक भेदभाव और अन्याय के खिलाफ बुलंद आवाज उठाई।”
चंद्रकांता ने अपने संबोधन में कहा, “हमें बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में अपनाकर जाति, धर्म, लिंग और अन्य किसी भी आधार पर होने वाले भेदभाव को समाप्त करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।”
इस अवसर पर मंगला शर्मा ने डॉ. अंबेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता बताते हुए उनके योगदान को रेखांकित किया। वहीं, विवेक शर्मा ने उपस्थितजन को उनके कानूनी अधिकारों, बाल संरक्षण, घरेलू हिंसा से सुरक्षा और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिससे महिलाएं सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए, जिससे महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई गई।
इस कार्यक्रम में वॉलंटियर्स खुशी, ज्योति, संजू देवी, कांता देवी, लक्ष्मी देवी और रामेश्वरी देवी ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता निभाई और आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
यह शिविर न केवल बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बना, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी सिद्ध हुआ।