अंबेडकर जयंती पर कांग्रेसजनों ने अंबेडकर सर्किल पर अर्पित की पुष्पांजलि, गूंजे ‘जय भीम’ के नारे

जयपुर, 14 अप्रैल 2025।
भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अंबेडकर सर्किल स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर. आर. तिवाड़ी ने किया।
‘जय भीम जय भीम’ के नारों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। इस अवसर पर तिवाड़ी ने कहा कि – “बाबा साहब केवल एक समाज के नेता नहीं, बल्कि समूचे भारत के मार्गदर्शक हैं। उन्होंने न केवल संविधान निर्माण में ऐतिहासिक योगदान दिया, बल्कि सामाजिक सुधार, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी कार्य किए।”
इस अवसर पर संगठन महासचिव सीताराम शर्मा नेहरू, विनय सिंह जादौन, मदन सोलंकी, राजेश जाजोरिया, मास्टर रियाजुद्दीन, शैलेश भार्गव, अतुल पारस, हनुमान भारद्वाज, विनय प्रताप भोपर, आशीष हल्दीनिया, धर्म सिंह सिंघानिया, प्रेमचंद बैरवा, रोशन गुर्जर, राकेश जैन, रमेश सैनी, राजेंद्र मीणा, मदन सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने पर बल दिया।
— सीताराम शर्मा नेहरू
संगठन महासचिव, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी