Uncategorized

आज की पीढ़ी — सीमा त्रिपाठी

 

आज की पीढ़ी की नींव आधुनिकता के अधार पर रखी गई है जहां परंपराओं संस्कृति, सभ्यता और मर्यादा का कोई मोल नहीं दिखावा इतना ज्यादा हो गया है भले ही इसके लिए झूठ बोलना पड़े इस कथन में पहली बात तो ये है कि अधिकतर अभिभावक ही समझ नही पाते कि बच्चों को क्या दिशा दी जाए व्यस्तता इतनी है बच्चों को समय देना भी जरूरी नहीं समझते। इस स्थिति में यदि बच्चे अपनी बात रखते है तो या उन्हें डांट दिया जाता है या समझा ही नहीं जाता फिर वो बाहर की दुनिया में तलाशते है एक ऐसा व्यक्ति जो उनकी बात समझे चाहे वो दोस्त हो रिश्तेदार या और कोई बस इसी जगह से शुरुआत होती है सही या गलत को समझने की बहुत समय तक उस माहौल में रहते है और जब बात बिगड़ जाती है तब अभिभावक को याद आते है अपने संस्कार परंपरा, मर्यादा लेकिन तब तक खेल खतम हो चुका होता क्योंकि एक उम्र के बाद ना समझा जाता है ना समझाया। दूसरी बात जग जाहिर है मोबाइल इंटरनेट जिसने लोगो के काम तो आसान किए मगर लोगो को दूर कर दिया। आज की पीढ़ी के बारे में लिखने के लिए मेरे पास तो शब्द ही नहीं थे परंतु उत्तम विषय है इसलिए क्योंकि हम और आप इस विषय के लिए चिंतित है लेकिन हम केवल अपने विचार ही रख सकते है इससे ज्यादा कुछ नहीं।

सीमा त्रिपाठी
लखनऊ उत्तर प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!