झोटवाड़ा श्रीराम हनुमान मंदिर खेली वाला ट्रस्ट द्वारा धूमधाम से मनाया गया श्री राम मंदिर का 28वां पाटोत्सव

जयपुर, झोटवाड़ा। श्रीराम हनुमान मंदिर खेली वाला ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री राम मंदिर का 28वां पाटोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों एवं विद्युत सजावट से सुसज्जित किया गया। श्रीराम एवं बजरंगबली का मनोहारी श्रृंगार भक्तों को भावविभोर कर गया।
पाटोत्सव के शुभ अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुजन सुबह से ही दर्शन लाभ हेतु मंदिर पहुंचे। भक्ति संगीत और आरती के साथ वातावरण राममय हो उठा। कार्यक्रम के दौरान भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के पदाधिकारी श्री अनिल कट्टा के साथ-साथ हरिशंकर सेठी, नंदलाल कूलवाल, राजू शर्मा, भवानी शर्मा एवं अंशुल शर्मा विष्णु दास व अन्य का विशेष योगदान रहा।
अनिल कट्टा ने बताया कि यह वार्षिक आयोजन विगत कई वर्षों से निरंतर भक्ति भाव से आयोजित होता आ रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर समिति का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रामभक्ति से जोड़ना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि क्षेत्रवासियों के लिए एक भव्य सामाजिक समागम का भी अवसर बना। भक्तों ने भोजन प्रसादी ली