सक्षम जयपुर अभियान’ के तहत आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, विद्यार्थियों को किया जागरूक

जयपुर। जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार सक्षम जयपुर अभियान के अंतर्गत नागरिक सुरक्षा डिवीजन संख्या 09 द्वारा डिवीजनल वार्डन सुशील कुमार प्रजापत के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों का गठन कर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा डिवीजन-9 से पोस्ट वार्डन डॉ. महावीर सिंह बलवदा, गणपत सिंह राठौड़, ओमेंद्र लोहिया, बाबूलाल गुप्ता, डिप्टी पोस्ट वार्डन रामकिशोर शर्मा, सेक्टर वार्डन नरसी अवतार शर्मा सहित नागरिक सुरक्षा अनुदेशक सुनील जाखड़, गजेंद्र सिंह तंवर, सूरज गुर्जर, मुकुल मीणा, प्रेम बुगालिया, सुमेर अवाना, अर्जुन लाल गुर्जर, राजेश वीर गुर्जर, राजेश कुमार गुप्ता, विकास पारीक, रामनारायण प्रजापत, राजेन्द्र कुमार, सुनील मीणा आदि स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
कार्यक्रमों के दौरान शिक्षकों, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, प्राथमिक उपचार, सुरक्षित निकासी, आग से सुरक्षा और भूकंप जैसी आपदाओं के समय अपनाई जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई।
इस अभियान का उद्देश्य आमजन खासकर छात्र-छात्राओं को आपदा के समय सजग और सक्षम बनाना है।
कार्यक्रम को स्थानीय स्कूल प्रशासन और विद्यार्थियों ने सराहा तथा नागरिक सुरक्षा विभाग की इस पहल की प्रशंसा की।