विशाल श्री श्याम भजन संध्या महोत्सव का भव्य आयोजन भक्तों ने भजनों पर किया भावपूर्ण नृत्य, छप्पन भोग की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

जयपुर। श्री श्याम अनमोल सेवा रत्न परिवार के तत्वाधान में विशाल श्री श्याम भजन संध्या महोत्सव का आयोजन राजधानी के विश्वकर्मा स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में व्यापार संघ भवन में भव्य रूप से संपन्न हुआ। आयोजक मालीराम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान श्याम बाबा का दिव्य दरबार सजाया गया, जिसमें छप्पन भोग की भव्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। अखंड ज्योत प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में देश के ख्यातनाम भजन गायकों द्वारा भावविभोर कर देने वाले श्याम भजनों की संगीतमयी प्रस्तुतियां दी गईं। भजनों की मधुर धुनों पर श्याम भक्त झूम उठे और संपूर्ण वातावरण श्याम मय हो गया।इस मौके पर प्रहलाद राय अग्रवाल (सिंगोद खुर्द), मुरारी लाल, गौरव, तरुण, कृष्णावतार, बनवारी, संजय खंडेलवाल, राजेश अटोलिया, के.के. खंडेलवाल, कमल, अनिल, रमाकांत खंडेलवाल सहित पुष्पा देवी, हरीप्रिया देवी, किरण, संगीता, सुनीता, मोनिका, जिया, कृतिका, कनिष्का, पीहू व अन्य श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करना और समाज में भक्ति भावना को जाग्रत करना रहा। आयोजन को सफल बनाने में सेवा रत्न परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।