गोविन्द देव जी मंदिर में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न 28 नवविवाहित जोड़ों ने सुखद दांपत्य जीवन के लिए किया हवन, हुआ सम्मान

जयपुर। ऐतिहासिक गोविन्द देव जी मंदिर में रविवार को पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मुख्य रूप से 28 नवविवाहित जोड़ों ने सुखद एवं मंगलमय दांपत्य जीवन के लिए विधिपूर्वक हवन यज्ञ में आहुतियाँ दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत निज मंदिर की देहली के पूजन व ढोक देने के साथ हुई। नव दंपत्तियों ने प्रभु श्री गोविन्द देव जी से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने वैवाहिक जीवन के नव अध्याय की मंगल कामना की।
गायत्री परिवार एवं मंदिर प्रबंधन की ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों का पुष्पमाला व उपहार भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सालासर बालाजी मंदिर के पूज्य विष्णु पुजारी जी का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ, जिनके मार्गदर्शन में यज्ञ विधि सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही और वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया।
मंदिर प्रबंधन समिति ने ऐसे आयोजनों को आगे भी निरंतर रखने की बात कही ताकि नवदम्पति जीवन मूल्यों एवं भारतीय संस्कृति से जुड़े रहें।