Uncategorized

महिला काव्य मंच की जयपुर इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी सफलतापूर्वक संपन्न

 

जयपुर, 18 मई 2025 महिला रचनाकारों को सशक्त मंच प्रदान करने वाली प्रतिष्ठित संस्था महिला काव्य मंच की जयपुर इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी दिनांक 18 मई, 2025 को स्थानीय सभागार में गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुई। गोष्ठी का आयोजन ग्लोबल एडवाइजर डॉ. सुमन सखी दहिया के सान्निध्य में, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल की अध्यक्षता में एवं जिला अध्यक्ष नम्रता शर्मा के कुशल संचालन में सम्पन्न हुआ। गोष्ठी की शुरुआत अनुराधा माथुर की मधुर स्वर में प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं निशु दुबे द्वारा प्रस्तुत ध्येय गीत से हुई, जिसने पूरे वातावरण को साहित्यिक ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर काव्य की विविध विधाओं और रसों में बहती कविता की गंगा ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। आगामी मातृत्व दिवस (11 मई) तथा पहलगाम की दुखद घटना (22 अप्रैल) और उसके पश्चात हुए ऑपरेशन सिंदूर जैसे समसामयिक विषयों पर प्रस्तुत रचनाओं में वात्सल्य, वीर एवं रौद्र रस की प्रधानता रही।
उपस्थित कवयित्रियों में डॉ. सुमन सखी दहिया, सुनीता अग्रवाल, नम्रता शर्मा, अनुराधा माथुर, शारदा जेतली, विदिशा राय, डॉ. कंचना सक्सेना, निशु दुबे, सुनीता तिवारी, अर्चना सप्रा, नंदिनी कुमार, राजेश्वरी जी, सौ. निशा बुधे झा ‘निशामन’, उषा शर्मा ‘दीपशिखा’ एवं पुष्पा पालीवाल जैसी सशक्त कवयित्रियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत कर गोष्ठी को शिखर पर पहुँचा दिया। ज्ञातव्य है कि महिला काव्य मंच न केवल भारत में, बल्कि विश्व के अनेक देशों में महिला रचनाकारों को मंच देकर उनकी साहित्यिक अभिव्यक्ति को सशक्त करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!