लेख -शिक्षा की बदलती दिशा में शिक्षा की गुणवत्ता ,पहुंच और समानता में किस प्रकार ध्यान देना चाहिए।

शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने में लिए : –
*सर्वप्रथम शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उनके दैनिक शिक्षण और उनके सीखने की गुणवत्ता में सुधार किया जाना चाहिए ।
*कक्षा में शिक्षण रचनात्मक और रुचिपूर्ण होना चाहिए ।
*आधुनिक शिक्षण विधियों का उपयोग होना चाहिए।
* छात्रों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं पर ध्यान देना ।
*छात्रों के ज्ञनार्जन का ध्यान सदैव ही रखा जाना चाहिए ।
**शिक्षकों की शिक्षा में गुणवत्ता का होना अत्यंत आवश्यक है।
शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए :-
* सभी छात्रों को समान शैक्षिक अवसर प्रदान किए जाने चाहिए । चाहे उनकी सामाजिक आर्थिक पृष्ठ भूमि कुछ भी हो ।
*दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन संसाधनों का प्रयोग करके शिक्षा को उन छात्रों तक पहुंचाया जा सकता है जो पारंपारिक स्कूलों तक नहीं पहुंच पाते हैं।
* गरीब तथा बंचित छात्रों को वित्तीय सहायता देकर उन्हें शिक्षा प्राप्त करने मे मदद की जा सकती है।
* स्कूलों में उचित बुनियादी ढाँचे और सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करके जैसे कि पीने के लिए स्वच्छ जल का प्रबंध , स्वच्छ शौचालय एवं खेल के मैदान आदि ।
शिक्षा में समानता सुनिश्चित करने के लिए : –
*शिक्षा में लिंग, जाति ,धर्म या विकलांगता के आधार पर किसी भी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करना आवश्यक है।
* समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना। जहाँ सभी छात्रों को एक-साथ सीखने और बढ़ने के अवसर मिलें।
* बालिका शिक्षा को बढावा देना जिससे समाजिक आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले ।
* विशेष सहायता वाले बच्चों को सहायता प्रदान करना ।
निष्कर्षतः समान अवसर उचित तथा पारदर्शी होने चाहिए । स्वीकार्य भाषा का उपयोग तथा लोगों का आदर करना है। यह दृष्टिकोण अभियान तथा मूल्यों का आधार होना चाहिए।