गुरु पूर्णिमा महोत्सव 2025 : जयपुर में सवा तीन हजार श्रद्धालुओं ने लिया दीक्षा व वृक्षारोपण का संकल्प

जयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से गुरु पूर्णिमा महोत्सव 2025 गुरुवार को श्रद्धा, भक्ति एवं अध्यात्म के वातावरण में आधा दर्जन से अधिक स्थलों पर भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन की शुरुआत 8 जुलाई को गुरु गीता के संगीतमय पाठ से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला साधिकाओं ने भाग लेकर गुरु सत्ता के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। आयोजन के दूसरे दिन 9 जुलाई को गायत्री महामंत्र का अखंड जप प्रातः 6 बजे से सायं 5 बजे तक किया गया, जिसके पश्चात दीपयज्ञ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के तीसरे दिन 10 जुलाई को मुख्य आयोजन जयपुर के विभिन्न प्रज्ञा केन्द्रों पर सम्पन्न हुए, जिनमें नौ कुंडीय एवं पंचकुंडीय यज्ञ, गुरु पूजन, गुरु चरण पादुका पूजन, दीक्षा एवं विभिन्न वैदिक संस्कारों का आयोजन किया गया।
जयपुर के ब्रह्मपुरी, मानसरोवर, कालवाड़, वाटिका और जनता कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में 3000 से अधिक श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। इस दौरान लगभग 300 साधकों ने गुरु दीक्षा लेकर गायत्री परिवार के युग निर्माण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। दीक्षा प्राप्त करने वाले साधकों ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन, नैतिक मूल्यों के प्रचार, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और सेवा कार्यों में योगदान का व्रत लिया। यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने वृक्षारोपण का संकल्प भी लिया। “एक यज्ञ – एक वृक्ष” अभियान के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों ने गायत्री यज्ञ के उपरांत अपने घरों, मोहल्लों और आसपास के क्षेत्रों में पौधे लगाने और उनकी देखभाल का संकल्प दोहराया। आयोजन के दौरान संस्कृति संरक्षण, आत्मचिंतन, आत्मनिर्माण और अध्यात्मिक जागरण के विविध पहलुओं पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रमों के समापन पर सभी स्थानों पर महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।