विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में हुआ भव्य आयोजन, 111 विद्वानों ने किया रुद्री पाठ
151 जोड़ों ने किया शिव महारुद्राभिषेक, तांडव नृत्य और शिव-बारात बने मुख्य आकर्षण

जयपुर। विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में कर्णी वाटिका मौर्य में धार्मिक भक्ति और आस्था से ओतप्रोत सामूहिक शिव पार्थिव महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। श्री श्री 108 गीता जी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में 151 जोड़ों ने एक साथ पूजन कर भगवान शिव का आह्वान किया। पूजन कार्यक्रम में आचार्य पंडित राकेश शर्मा, उप आचार्य पंडित मनोज शर्मा, व्यवस्थापक कैप्टन पंडित श्रीराम शर्मा और सह आचार्य पंडित विकास शर्मा के आचार्यत्व में 111 विद्वान पंडितों द्वारा वेद मंत्रों के साथ रुद्री पाठ संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सलाहकार नागेन्द्र वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गौरी शंकर इंदौरिया मौजूद रहे। महासचिव बनवारीलाल शर्मा ने मंच संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य यजमान मक्खनलाल शर्मा रहे। कार्यक्रम में शिव-पार्वती की बारात बैंड-बाजे के साथ निकाली गई, जो आकर्षण का केंद्र रही। वहीं तांडव नृत्य ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, नगर पालिका सभापति किरण शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा, सीमेंट व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, पूर्व गौड़ विप्र समाज अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा, कथावाचक चंद्र प्रकाश शास्त्री सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही गोपाल शर्मा, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, डॉ. बंशीधर शर्मा, डॉ. रामप्रकाश शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश रीडर, डॉ. सीताराम कुमावत, नारायणलाल शर्मा, रामलाल शेरावत, सत्य प्रकाश पारीक, भवानीशंकर शर्मा, मुकेश दीक्षित, मुकेश लालानी, ममता दीक्षित, सुधा शर्मा, एवं डॉ. सुरेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन में शामिल हुए। यह आयोजन धार्मिक एकता, वैदिक संस्कृति और सामाजिक समरसता का एक अद्भुत उदाहरण बनकर उभरा।