Uncategorized

सौल्ट्री कृषि संस्थान का उत्कर्ष परिणाम, चयनित प्रतिभाओं को किया सम्मानित।

 

श्रीगंगानगर। वर्ष 2025 में सौल्ट्री कृषि संस्थान के उत्कर्ष परिणाम के उपलक्ष्य में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ. सतीश शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक (कृषि) डॉ. सुरजीत बिश्नोई, डॉ. सुशील कुमार शर्मा और डॉ. प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। सहायक कृषि अधिकारी मान छोटूराम सुथार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता डॉ. हर्ष भारद्वाज ने की।अतिथियों व पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चयनित विद्यार्थियों को ट्रॉफी और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कृषि क्षेत्र के कार्यक्षेत्रों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा और कृषि में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. सुरजीत बिश्नोई ने विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व बताया। डॉ. सुशील शर्मा ने शीर्ष विश्वविद्यालयों में अध्ययन के लाभ समझाए, वहीं डॉ. प्रदीप शर्मा ने मोबाइल और सोशल मीडिया के दुरुपयोग से सचेत किया। मान छोटूराम सुथार ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया।अध्यक्ष डॉ. हर्ष भारद्वाज ने संस्थान की सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के निरंतर अध्यापन को दिया। संस्थान के संस्थापक व निदेशक अमृतपाल सिंह ने बेहतर परिणाम का श्रेय अनुभवी विषय विशेषज्ञों को दिया।समारोह के अंत में डॉ. हर्ष भारद्वाज, योगेंद्र, मानसिंह सुथार, जशनदीप कौर, राजेश शर्मा, लखविंद्र, नरेश, गोपाल, अजय, नानक, अनिल, कल्पना व सिमरन ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!