Uncategorized

प्रहरी मंच राजस्थान इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी में देशभक्ति की गूंज

 

जयपुर – प्रहरी मंच,राजस्थान इकाई
*मासिक काव्य-गोष्ठी*(ऑफलाइन)
*दिनांक: 15 अगस्त2025*
प्रहरी मंच, राजस्थान इकाई की मासिक काव्य-गोष्ठी मकाम ट्रस्ट के संस्थापक नरेश नाज़ सर के आशीर्वाद से सम्पन्न हुई।
गोष्ठी का संयोजन एवं संचालन इकाई सचिव मीता जोशी द्वारा किया गया।
माँ सरस्वती की भावपूर्ण स्तुति राजस्थान इकाई की महासचिव डॉ अंजु सक्सेना द्वारा की गई।
गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ समीक्षक आ.सुषमा शर्मा के द्धारा की गई।

गोष्ठी का आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल बी.बी. पटनायक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ आ. रानी तँवर रहीं।

काव्य गोष्ठी में देशभक्ति के साथ विविध विषयों पर रचे दोहे, गीत, धनाक्षरी, मुक्तक, कविता की सुमधुर काव्य रसधार बही जिसने सभी को सराबोर कर दिया।
काव्य गोष्ठी में उपस्थित प्रतिभागी रचनाकारों के नाम और रचनाओं की पंक्तियाँ –

निशा बुधे झा ‘निशामन’- “स्वतंत्र रूप से भारत के लिए, ये दिन आया है,आज फिर एक नया सफर संवारने.”
रंजीता जोशी “तुलसी”- “न ज्ञान है, न मान, फ़िर क्यूँ तुझे गुमान है।”
कमलेश शर्मा- कविता शहीद को सलाम है…
कमलेश चौधरी- “ये आजादी ऐसे ही नहीं मिली ,बहुत कुछ खोया हमने”
जयोत्स्ना शर्मा- बाल गीत-
“आज़ादी का दिन है आया,झंडा मिलजुल कर फ़हराया।”
शशि सक्सेना- “मैं भी कुछ बोल दूँ, दिल की बातें खोल दूँ।”
अंजू सक्सेना (सचिव राजस्थान इकाई)– “मेरे वतन की आबोहवा से मेरे खून में रवानी है।”
राव शिवराज जी(उपाध्यक्ष राजस्थान इकाई)– “विदेशी षड्यंत्र और आंतरिक दुश्चक्रों से। “डॉ कंचना सक्सेना (अध्यक्ष राजस्थान इकाई)-“आजादी हमको मिली, रखते इसका मान।”
मीता जोशी (साचिव राजस्थान इकाई)- “मिट्टी की सौंधी-सौंधी महक…कण-कण से जिसके,
देशभक्ति की खुशबू आती है।”
विशिष्ट अतिथि रानी तंवर -“कान्हा ने जन्म लिया मात-पिता कुल का सारा दुख हरण किया.…”
मुख्य अतिथि कर्नल बी.बी.पटनायक…. सेना की महत्ता बताते हुए आशीर्वचन से गोष्ठी में उत्साह भर दिया।
गोष्ठी अध्यक्ष सुषमा शर्मा ने गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सुंदर आयोजन की प्रशंसा की।

गोष्ठी में लगभग दो घंटे तक अनवरत काव्य की बगिया सुवासित होती रही जिसमें काव्य प्रेमी आह्लादित होते रहे । इस अवसर पर प्रहरी मंच महासचिव डॉ अंजू सक्सेना जी की किताब “वर्णों की फुलवारी” का लोकार्पण किया गया।

अंत में कार्यक्रम उपाध्यक्ष राव शिवराज जी ने समस्त आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!