समालखा का रघुनाथ मंदिर सज रहा है वार्षिक उत्सव के लिए
समालखा में रघुनाथ मंदिर का भव्य वार्षिक उत्सव, 4 से 6 अक्टूबर तक भक्ति का संगम

समालखा पानीपत हरियाणा से लोकेश झा स्थानीय संवाददाता। नज़र इंडिया 24
समालखा।श्री सनातन धर्म रघुनाथ मंदिर, मॉडल टाउन समालखा का वार्षिक उत्सव 4 से 6 अक्टूबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर की तैयारियों के लिए रविवार को मंदिर प्रांगण में रघुनाथ मंदिर उत्सव कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रद्युमन गुल्यानी ने की, जबकि अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा ने जानकारी साझा की। बैठक में बताया गया कि गणेश महोत्सव के उपरांत समीक्षा बैठक के साथ-साथ वार्षिक उत्सव की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। उत्सव के मुख्य आकर्षण के रूप में हरिद्वार कनखल से संतोषी माता जी पधारेंगी। 4 अक्टूबर की शाम को माता जी को ढोल-बाजों और डांडिया नृत्य के साथ मंदिर में लाया जाएगा। उसी दिन शाम को सत्संग एवं प्रवचन का आयोजन होगा।5 अक्टूबर को सुबह और शाम सत्संग-प्रवचन होंगे, जबकि 6 अक्टूबर को अंतिम दिन सत्संग के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारा सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से संपन्न होगा। इस अवसर पर इंद्रलाल कुमार, सुभाष मल्होत्रा, वेद कुमार, अविनाश चंद्र शर्मा, राजेंद्र टंडन, बलवंत राय मल्होत्रा, नारायण दास भाटिया, विकास साहू, हरिओम सखुजा, बजरंग सेवा मंडल के अध्यक्ष विनोद मल्होत्रा, डॉ. संजीव शर्मा, राजवीर तंवर, अजय मल्होत्रा, मन्नू छाबड़ा और अमनदीप सिंह उपस्थित रहे।



