अमित अंजन की आवाज में बहेगी पूर्वांचल की लोक संस्कृति, ग्रेटर नोएडा ट्रेड शो में लोकगीतों का जादू

अरविंद शर्मा जिला ब्यूरो चीफ नज़र इंडिया 24
महराजगंज -आगामी 25 से 29 सितंबर तक एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो में सिसवा, महराजगंज के प्रसिद्ध भजन और लोकगायक अमित अंजन अपनी प्रस्तुति के लिए तैयार हैं। 27 सितंबर को मुख्य मंच पर अमित अंजन के लोक गीत और भजन की धुनें श्रोताओं का मन मोहेंगी। उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर पूर्वांचल की संस्कृति और लोक धरोहर को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर मिलना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।
अमित अंजन ने बताया कि इस आयोजन में देश और विदेश के कई प्रमुख व्यापारी, उद्यमी और उद्योगपति भाग ले रहे हैं। ऐसे वैश्विक मंच पर अपनी लोक कला और संगीत को प्रदर्शित करना केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाई देने का अवसर भी है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी सोच और प्रदेश को आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने के प्रयासों का परिणाम है।
यह अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो सिर्फ व्यापार और उद्योग का संगम नहीं है, बल्कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट जैसी पहल के साथ उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, साहित्य, कला और शिल्प को भी वैश्विक मंच पर लाने का एक अनूठा अवसर है। अमित अंजन ने आगे बताया कि पूर्वांचल का क्षेत्र कबीर, बुद्ध और स्वतंत्रता संग्राम के अनेक वीरों की भूमि रही है। शहीद बंधु सिंह, प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना, भोजपुरी साहित्य के पुरोधा मोती बीए और जुगानी भाई जैसे अनेक सांस्कृतिक और साहित्यिक पुरोधा इसी धरती के गौरव हैं, जिन्होंने सनातन संस्कृति और लोक परंपरा को नई दिशा दी।
इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश की जनजातियों की जीवन शैली और उनकी लोक कलाओं को भी वैश्विक पहचान मिलेगी। स्थानीय शिल्प, कला और सांस्कृतिक वस्तुएं अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन के लिए प्रस्तुत की जा रही हैं, जो प्रदेश की विविधता और सांस्कृतिक संपन्नता को उजागर करेगी।
अमित अंजन के साथ इस प्रस्तुति में संगीतकार तबरेज कीबोर्ड पर, परवेज ऑक्टोपैड पर, विजय पाण्डेय ढोलक पर, निखिल रंजन तबला पर, अशोक दादा गिटार पर और कुमार सुजीत गायन में अमित अंजन के साथ मंच साझा करेंगे। अमित अंजन ने कहा कि उनकी यह प्रस्तुति न केवल संगीत प्रेमियों के लिए यादगार होगी, बल्कि पूर्वांचल की लोक संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से स्थापित करेगी।
अमित अंजन को इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल, महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा सहित स्थानीय उद्यमियों और व्यापारियों ने अपनी शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मंचों से न केवल कलाकारों का उत्साह बढ़ता है, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक और आर्थिक छवि को भी मजबूती मिलती है।
अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो में अमित अंजन की प्रस्तुति निश्चित रूप से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी और भारतीय लोक संस्कृति की विविधता एवं समृद्ध धरोहर को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर साबित होगी।




