कलम के जादूगर समूह का ‘हुंकार’ चतुर्थ वार्षिकोत्सव कवि सम्मेलन भव्यता से सम्पन्न
जयपुर- गाजियाबाद में 30 नवम्बर को हिंदी काव्य प्रेमियों के बीच विशेष स्थान रखने वाले कलम के जादूगर समूह ने अपने चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं कवि सम्मेलन ‘हुंकार’ का आयोजन किया। यह आयोजन शनिवार को अनंत होटल में संपन्न हुआ, जिसमें देशभर के वरिष्ठ एवं युवा कवियों ने भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समूह के संस्थापक, प्रख्यात कवि एवं गीतकार श्रेय तिवारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जीतेंद्र कुमार गुप्ता और जगन्नाथ राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध कवयित्रियों—पूजा श्रीवास्तव, अलका बलूनी पंत, भावना जैन और अर्चना झा ने कुशलतापूर्वक किया।
देशभर के रचनाकारों ने बिखेरे शब्दों के रंग
कार्यक्रम में कुलदीप शुक्ला, दीपांशी शुक्ला, रिज़वान फरीदी, डॉ. बृजभूषण, विक्रम सिंह यादव बरनी, और निर्देश कुमार विन जैसे कवियों ने अपनी कविताओं के जरिए सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक विषयों पर अपनी राय व्यक्त की। ग़ज़ल, गीत, और छंदों की सजीव प्रस्तुति ने श्रोताओं के दिलों को छू लिया। कार्यक्रम के दौरान कभी प्रेम रस की गहराई, कभी हास्य-व्यंग्य का आनंद, और कभी ऊर्जा से भरे जोश ने माहौल को संजीव बना दिया।
केकेजे हुंकार सम्मान से हुए अलंकृत
इस भव्य आयोजन में भाग लेने वाले सभी रचनाकारों को हिंदी साहित्य के उत्थान और विकास में योगदान के लिए ‘केकेजे हुंकार सम्मान’ से सम्मानित किया गया। हिंदी साहित्य के उत्थान का संकल्प कार्यक्रम के आयोजक श्रेय तिवारी ने कहा, कलम के जादूगर का उद्देश्य हिंदी काव्य साहित्य को बढ़ावा देना और नए रचनाकारों को मंच प्रदान करना है। हम नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, ताकि साहित्य प्रेमियों को एक साझा मंच मिल सके।”
इस सफल आयोजन ने गाज़ियाबाद की सांस्कृतिक धरोहर में एक नई ऊर्जा का संचार किया और हिंदी काव्य प्रेमियों के लिए यादगार शाम प्रस्तुत की।