उड़ान 14” का भव्य आयोजन: SD सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव संपन्न

जयपुर: SD सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव “उड़ान 14” का आयोजन बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और आधुनिक समस्याओं पर आधारित प्रेरणादायक नाटकों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसकी अध्यक्षता संस्था प्रधान प्रहलाद सहाय यादव ने की। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट दीपक शर्मा (जांगिड़), जो लक्ष्यदीप शिक्षा समिति के सचिव हैं, ने इस अवसर को और भी खास बनाया।
प्रतिभाओं का सम्मान
कार्यक्रम में शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
एडवोकेट दीपक शर्मा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें अच्छे कर्म करने चाहिए, जिनकी शुरुआत अपने परिवार से करनी चाहिए। उन्होंने परिवार में बुजुर्गों और जरूरतमंदों की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया। साथ ही, उन्होंने उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को सतर्क रहने और मानव मूल्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में संस्था डायरेक्टर दलपत सिंह, मनमोहन कुमावत, सुरेश शर्मा, मिश्रा, पवन भगत, अंजना, और समस्त स्टाफ मौजूद थे। इसके अलावा, क्षेत्र के गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समापन
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान प्रहलाद सहाय यादव ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों, और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।