शमीम मर्चेंट सहित २०० प्रतिभाओं को मिला भारत श्री सम्मान, जयपुर बना अंतर्राष्ट्रीय मैत्री का साक्षी

जयपुर स्थित सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के कालिंदी ऑडिटोरियम में रविवार, १ जून २०२५ को भव्य फाउंडेशन के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और भारत श्री सम्मान – २०२५ का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। समारोह का उद्देश्य था समाज के विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना, विशेषकर कैंसर पीड़ितों, शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों, ऑटिज़्म वॉरियर्स और अनाथ बाल गृहों के बच्चों को। इस वर्ष समारोह में देश और विदेश से आई २०० विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा मुख्य अतिथि महेश भाई सवाणी (सूरत, गुजरात) और अतुल कुमार शर्मा द्वारा की गई। पोस्टर विमोचन जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ एवं फार्मर स्टेट कमिश्नर उमाशंकर शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर राहुल राज कुलश्रेष्ठ, डॉ. तुहिना प्रकाश शर्मा, डॉ. प्रियंका जैन, बी.वी. वेंकटेश, ओ.पी. सक्सेना, सुनील जैन सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा बाल गृहों के बच्चों एवं ऑटिज्म वॉरियर्स द्वारा प्रस्तुत संगीत, नृत्य, वादन एवं कराटे जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ। इनमें श्रेयान चक्रवर्ती, तनीषा दलाल और ट्रेज़र लैंड एजुकेशन के ग्रुप डांस को विशेष सराहना मिली। श्रेयान को “प्रसून पुरस्कार” में ₹५१०० की नकद राशि से सम्मानित किया गया, वहीं तनीषा को “काकुल स्मृति सम्मान” में ₹११०० प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुंबई, महाराष्ट्र से शिक्षिका व लेखिका श्रीमती शमीम मर्चंट को भी सम्मानित किया गया। अब तक १२ पुस्तकें प्रकाशित कर चुकीं शमीम मर्चंट ने अंग्रेज़ी और गुजराती में उपन्यास, लघुकथाएँ, कविताएँ और लेख लिखे हैं। इस आयोजन में उन्होंने अपनी पहली हिंदी पुस्तक “सतरंगी भावनाएँ” ५० लघुकथाओं का संग्रह — का विमोचन भी किया। उन्हें भव्य फाउंडेशन द्वारा ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, पारंपरिक राजस्थानी साफा, मेडल और मोतियों की माला भेंट की गई। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने फाउंडेशन की निदेशक डॉ. निशा माथुर का आभार व्यक्त किया और बताया कि उनकी १२वीं पुस्तक १०० अंग्रेज़ी कविताएं हाल ही में २४ मई को तमिलनाडु में एक विश्व रिकॉर्ड आयोजन में रिलीज़ हुई, जहाँ Creative Writers Group द्वारा एक ही दिन में ११३ लेखकों की १५० पुस्तकों का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में भव्य फाउंडेशन ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर मिस रिया शर्मा, हिया प्रजापति, प्रेक्षा डॉन और डॉ. प्रियंका जैन को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी की आर जे सपना ने किया। समारोह में साहित्य, पत्रकारिता, समाजसेवा, शिक्षा, ज्योतिष, कृषि, कला, फिल्म व फैशन जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। भव्य फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर एवं निदेशक डॉ. निशा माथुर ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए संस्था की सामाजिक गतिविधियों की जानकारी साझा की। इस गरिमामयी समारोह ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी एक सीमित दायरे में नहीं बंधी होती — चाहे वह विशेष आवश्यकता वाले बच्चे हों, या कलम से समाज को दिशा देने वाले साहित्यकार। भव्य फाउंडेशन का यह प्रयास समाज में समरसता और समर्पण की भावना को और मजबूत करता है।