अपहरण और हत्या की गुत्थी सुलझी: 80 दिन बाद मिला 8 वर्षीय अभय का शव

अरुण शर्मा –
ब्यूरो चीफ, नजर इंडिया 24
फतेहाबाद (आगरा), संवाददाता।
विजयनगर कॉलोनी, फतेहाबाद से लगभग 80 दिन पूर्व अपहृत हुए 8 वर्षीय छात्र अभय प्रताप के अपहरण और हत्या की गुत्थी को पुलिस ने चिट्ठियों में मिले संकेतों के आधार पर सुलझा लिया है। इस दर्दनाक मामले का खुलासा शनिवार को हुआ, जब आरोपी की निशानदेही पर मनिया थाना क्षेत्र से बच्चे का शव जमीन से बरामद किया गया।
परिवार को 80 लाख फिरौती के लिए दो बार चिट्ठियां भेजी गई थीं, जिनमें हरे रंग की झंडी लगाने के निर्देश दिए गए थे। पहली चिट्ठी 20-25 दिन पहले अभय के घर के बाहर एक दुकान पर मिली थी, जिसमें लिखा था कि पैसे की व्यवस्था होने पर सड़क किनारे हरी झंडी लगा दी जाए। परिजनों ने उसी रात आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर दो विद्युत पोलों पर झंडी लगा दी। कुछ दिनों बाद एक और चिट्ठी आई, जिसमें उटंगन नदी के पास झंडी लगाने का निर्देश था। इन रहस्यमयी संकेतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया। कॉलोनी में एक दुकान करने वाले व्यक्ति पर शक गहराया, जिसका मोबाइल नंबर ट्रैक करने पर संदिग्ध लोकेशन पाई गई। उसे हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में टूट गया और खुलासा किया कि बच्चा अब जीवित नहीं है। आरोपी ने बताया कि अभय की हत्या कर उसका शव मनिया थाना क्षेत्र में जमीन में दफना दिया गया था। शनिवार सुबह पुलिस टीम आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और जमीन खुदवाने के बाद अभय का शव बरामद किया गया। शव की स्थिति देखकर साफ है कि हत्या कई दिन पहले की गई थी। पुलिस अब मामले में शामिल अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुट गई है। क्षेत्र में इस घटना से शोक और आक्रोश का माहौल है।