हाथोज में वाइटलकेयर फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम संपन्न
पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प, बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी हुए शामिल

जयपुर। वाइटलकेयर फाउंडेशन द्वारा हाथोज क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, पर्यावरण प्रेमियों और संस्था के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में फाउंडेशन की ट्रस्टी शिखा शर्मा, डॉ. सुनीता चौधरी सहित कई पर्यावरण प्रेमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने मिलकर पौधे लगाए और भविष्य में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। फाउंडेशन की ओर से विभिन्न प्रजातियों के छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण देने का एक प्रयास है। कार्यक्रम ने स्थानीय नागरिकों को प्रकृति के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।