जिला कलेक्टर के निजी सचिव सर्वेश माथुर की पदोन्नति पर किया भव्य स्वागत सम्मान

रामगोपाल गोपी / नजर इंडिया 24
सीकर। जिला कलेक्टर के निजी सचिव सर्वेश माथुर को वरिष्ठ निजी सचिव पद पर पदोन्नति मिलने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट के चेम्बर में सर्वसमाज की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वेश माथुर को साफा, माला, शॉल पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में सीकर व्यापार संघ से जुड़े अनेक पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे। संस्थापक सदस्य राधेश्याम पारीक, मुख्य संरक्षक मदनप्रकाश मावलिया, कैलाश स्वामी, कार्यकारी अध्यक्ष हरिराम मील, सुरेन्द्र त्रिहन, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनिता शर्मा, काशी प्रसाद माऊका, सुनील कौशिक, राकेश पंजाबी, नन्द सिंह नरूका सहित अन्य अनेक लोगों ने उपस्थित होकर सर्वेश माथुर को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि सर्वेश माथुर ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा, विनम्रता और सेवा भावना से प्रशासनिक व्यवस्था में अनुकरणीय योगदान दिया है। पदोन्नति उनके समर्पण और उत्कृष्ट कार्यशैली का परिणाम है।